लखनऊ। टेक्ट्रो एफसी ने चौथी हेमवती नंदन बहुगुणा स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में नीरज ज्वाला के एकमात्र गोल से व्हाईट ईगल एफसी को 1-0 से मात देकर खिताबी जीत दर्ज की। इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच गोल करने की जद्दोजहद चली लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली।
इस बीच टेक्ट्रो एफसी से नीरज ज्वाला ने 18वें मिनट में गोल दागते हुए टीम को जीत दिला दी। इसके बाद दूसरा गोल नहीं हो सका।
विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द मैच नीरज ज्वाला (टेक्ट्रो एफसी), मैन आफ द सीरीज अमन (व्हाईट ईगल), हाईएस्ट स्कोरर हिमांशु थापा (टेक्ट्रो एफसी), सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रूद्र (टेक्ट्रो एफसी), प्रोमिसिंग प्लेयर जैद (यूनिटी कॉलेज) चुने गए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रयागराज सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी ने पुरस्कार बांटे।
Comments