साइना व के.श्रीकांत को मोदी बैडमिंटन में शीर्ष वरीयता
लखनऊ। नवाबों के शहर में आगामी 26 से 31 जनवरी तक होने वाले सैयद मोदी ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप को लेकर लोगों को इंतजार बढ़ता जा रहा है। चूंकि यह चैंपियनशिप इस बार ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट है इसको देखते हुए भारतीय शटलरों के साथ कई विदेशी शटलर भी खेलते दिखाई देंगे।हालांकि महिला सिंगल्स में पिछली चैंपियनशिप की उपविजेता स्पेन की कैरोलीना मारीन (विश्व चैंपियन) इस बार लखनऊ में खेलती दिखाई नहीं देंगी फिर भी पिछली कई चैंपियनशिप की तरह लखनऊ वासी अपने चहेते सितारों पी.कश्यप, के.श्रीकांत, साइना नेहवाल व पीवी सिंधु के साथ चीनी शटलरों के खेल का भी लुत्फ उठाएंगे।
इस टूर्नामेंट की सीडिंंग पर नजर डाले तो शीर्ष भारतीय शटलर के.श्रीकांत (पुरुष सिंगल्स उपविजेता) व सइना नेहवाल (महिला सिंगल्स विजेता)को इस बार 1,20,000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के लिए सिंगल्स में शीर्ष वरीयता मिली हुुई है।
महिला सिंगल्स में पिछली विजेता साइना नेहवाल फिलहाल बैडमिंटन विश्व फेडरेशन की ताजा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है को भी इस टूर्नामेंट में लोग खेलते हुए देखेंगे। पीबीएल में लीग के दो मैचों व सेमीफाइनल में ट्रंप मैच खेलने वाली साइना के बारे में भारतीय बैडमिंटन संघ के अधिकारियों की माने तो ओलंपिक कांस्य विजेता इस स्टार शटलर ने इस प्रतिष्ठिïत टूर्नामेंट में खेेलने के लिए हामी भर दी है।
वहीं टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स में विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज दक्षिण कोरिया की सुंग जी हृयून को दूसरी वरीयता मिली है। वहीं पिछली उपविजेता कैरोलिन मारीन के इस बार न खेलने की वजह से विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज पीवी सिंधु को तीसरी वरीयता दी गई है। वहीं एक अन्य दक्षिण कोरियाई शटलर बेई यूआन जियू को चौथी वरीयता दी गई है।
अगर पुरुष सिंगल्स पर नजर डालें तो पिछले चैंपियन पी.कश्यप को इस बार चौथी वरीयता दी गई है। पिछले साल इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बाद कश्यप के खाते में 2015 में कोई खास उपलब्धि नहीं है तथा 2014 में विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज कश्यप इस साल 15वें पायदान पर लुढ़क गए थे। वहीं कश्यप से हारकर उपविजेता रहने वाले के.श्रीकांत (विश्व रैंकिंग 9) को शीर्ष वरीयता दी गई है। वहीं इंडोनेशिया के टामी सुगियार्तो (विश्व रैंकिंग11) को दूसरी व सोन वैन हो (विश्व रैंकिंग 13)को पुरुष सिंगल्स में तीसरी वरीयता मिली है।
वहीं टूर्नामेंट के स्टार आकर्षण में महिला डबल्स में ज्वाला गुट्ïटा व अश्विनी पोनप्पा (विश्व रैंकिंग 14) तथा पुरुष डबल्स में शीर्ष भारतीय शटलर मनु अत्री व सुमित रेड्ïडी (विश्व रैंकिंग 17) भी टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे।
टूर्नामेंट रैंकिंग
पुरुष सिंगल्स: 1.के.श्रीकांत (भारत), 2.टामी सुगियार्तो (इंडोनेशिया), 3.सोन वैन हो (दक्षिण कोरिया), 4. पी.कश्यप (भारत), 5.एचएस प्रनोय (भारत), 6. अजय जयराम (भारत), 7.ली डांग कून (कोरिया), 8. सो शसाकी (जापान)।
महिला सिंगल्स: 1.साइना नेहवाल (भारत), 2. सुंग जी हृयून (कोरिया), 3. पीवी सिंधु (भारत), 4. बेई यूआन जियू (कोरिया), 5. सयाका सातो (जापान), 6. यूई हाशिमातो (जापान), 7.बुसानन ओ (थाईलैंड), 8. क्रिस्टी गिलमोर (स्काटलैंड)।
मिक्स डबल्स: 1.को सुंग हियोन व किम हॉ नो (कोरिया), 2. प्रवीन जार्डन व डेबी सुशांतो (इंडोनेशिया), 3. शिन बैक छेओल व चेई यू जूंग (कोरिया), 4. चोई सोलगोई व इओम व हेई वॉन (कोरिया), 5.जैको एरेंडेस व सेलेना पेईक (नीदरलैंड), 6. पियेंग सून चान व लियू यिंग गोह (मलेशिया), 7. मिशेल फू व ब्रिगिट मिशेल (जर्मनी), 8. रोनाल्ड एलेक्जेंडर व मेलाती देवेईवा ओक्टिवानी (इंडोनेशिया)।
महिला डबल्स: 1.चांग येई ना व ली सो हेई (कोरिया), 2. जूंग कियोंग इयून व शिन सेयोंग चान (कोरिया), 3. इल्फेई मेस्किन्स व सेेलेना पेईक (नीदरलैंड), 4. विवियन काह मून हू व केई वेई वून (मलेशिया), 5.शिजोका मत्सुओ व मामी नेईतो (जापान), 6. ज्वाला गुट्ïटा व अश्विनी पोनप्पा (भारत), 7. गो एह रॉ व यू हेई (कोरिया), 8. ग्रैबिएला स्टोवा व स्टेफनी स्टोवा (बुल्गारिया)।
पुरुष डबल्स: 1.मथाएस बो व कार्सटन मेगानसन (डेनमार्क), 2. किम गी जूंग व किम सा रांग (कोरिया), 3. एम.कोनार्ड पीटरसन व एम.पीईलेर कोल्डिंग (डेनमार्क), 4. को सुंग हृयून व शिन बेईक चेओल (कोरिया), 5. एंगा प्रतामा व रिकी कर्नाडा सुवार्दी (इंडोनेशिया), 6. ब्लादीमिर इवानोव व इवान सोजोनोव (रूस), 7. लि जूनहुई व लियू यूचेइन (चीन), 8. लीग शेंग मू व साई चिया हेसिन (ताइपे)।
-------------------------------
Comments