अंग्रेजों का निकला दम, भारत क्वार्टर फाइनल में
जूनियर विश्वकप हॉकी के दूसरे मैच में मेजबान की 5-3 से शानदार जीत

भारत ने इस जीत के साथ ही गु्रप डी में शीर्ष पर काबिज होते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में इस जीत के बाद उमड़े जनसमूह ने अपने चहेते खिलाड़ियों का जोरदार इस्तकबाल किया।
ठस मैच में तीसरे मिनट में भारत का गोल करने का मौका तब हाथ से निकल गया जब परविंदर सिंह को इंग्लैंड की डी पर पास मिला, लेकिन उनकी शॉट गोलपोस्ट को छूती हुई निकल गई। इसके सात मिनट बाद इंग्लैंड की ओर से जैक क्ली ने दाई ओर से गेंद को रोका और मेजबान गोलकीपर विकास दहिया को छकाते हुए टीम का खाता खोला। इसके बाद मनदीप के शॉट को इंग्लैड के डिपफेंडरों ने गलत तरीके से रोका लेकिन इस पर मिले पेनाल्टी कार्नर पर हरमनप्रीत नाकाम रहे। वहीं भारत की ओर से पहला गोल खेल के 24वें मिनट में तब निकला जब हरजीत के पास को इंग्लिश डिफेंडर ने नाकाम किया लेकिन डिबाउंड होकर गेंद वापस डी के पास आई जिसे हवा में ही परविंदर सिंह ने कलैक्ट करते हुए गोल दागकर भारत को बराबरी दिला दी। हालांकि 31वें मिनट में मनदीप के प्रयास को इंग्लैंड के गोलकीपर ने बखूबी रोका। वहीं पहले हॉफ से कुछ पहले हरजीत द्वारा बाई ओर से मारे गए रिवर्स हिट को अरमान कुरैशी ने लपककर गोल दागते हुए भारत को मध्यांतर तक 2-1 की बढ़त दिला दी। दूसरे हॉफ के शुरूआती क्षणों में मिले तीसरे पेनाल्टी कार्नर पर हरमनप्रीत ने बिना मौका चूके गोल दागकर भारत की बढ़त 3-1 कर दी। इसके बाद इंग्लिश टीम पर दबाव बना और 45वें मिनट में इंग्लिश अटैक के जवाब में कप्तान हरजीत ने रोका और इसके बाद गेंद सिमरनजीत के पास पहंुची जिसने यह गोल दागते हुए भारत की बढ़त 4-1 कर दी। इसके बाद भी भारतीय फारवर्र्डाे ने मैदान पर आक्रमण जारी रखा और खेल के 59वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर वरूण कार्नर ने शानदार अंदाज में गोल दागते हुए भारत की बढ़त 5-1 करदी। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड को खेल के 63वें मिनट में मौका मिला जिस पर विल कैनान ने शानदार अंदाज में मैदानी गोल दागा जबकि इसके तीन मिनट बाद एडवर्ड होल्डर ने पेनाल्टी कार्नर से गोलदागकर स्कोर 5-3 कर दिया लेकिन इसके बाद इंग्लिश टीम ने कई प्रयास किए लेकिन गोल नहीं कर सके। अंत में भारत ने 5-3 की जीत से मैच अपनी झोली में डाल दिया। इस मैच के मैन ऑपफ द मैच मनदीप सिंह चुने गए।
स्कोर लाइन
भारतः5-इंग्लैंडः 3
इंग्लैंडः जैक क्ली (10वां मिनट)ः मैदानी गोल
भारतः परविंदर सिंह (24वां मिनट)ः मैदानी गोल
भारतः अरमान कुरैशी (35वां मिनट)ः मैदानी गोल
भारतः हरमनप्रीत सिंह (37वां मिनट)ः पेनाल्टी कार्नर
भारतः सिमरनजीत सिंह (45वां मिनट)ः मैदानी गोल
भारतः वरूण कुमार (59वां मिनट)ः पेनाल्टी कार्नर
इंग्लैंडः विल कैनान (63वां मिनट)ः मैदानी गोल
इंग्लैंडः एडवर्ड होरलर (67वां मिनट)ः पेनाल्टी कार्नर
जमकर लहराया तिरंगा, भारत माता की जय के नारे से गूंजा स्टेडियम
टीम के जीतते ही दीवानों ने डांस करके मनाया जश्न
लखनऊ। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में शुक्रवार को भारत बनाम इंग्लैंड के मध्य खेले गए बेहद अहम मुकाबले में दर्शकों का हुजुम मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले से ही उमड़ने लगा। आलम यह था कि स्टेडियम के मुख्य गेट की तरफ की पूरी पवैलियन दर्शकों से खचाखच भर गयी। वहीं सामने की दर्शक दीर्घा में स्कूली छात्र तिरंगे झंडे लेकर जम गए और मैच शुरू होने से पहले ही तिरंगा झंडा लहराकर और भारत मा की जय बोलकर अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। जैसे ही भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उमड़े लोगो ने चिल्लाकर अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। हालांकि मैच का पहला गोल अंग्रेजों ने दागा तो दर्शकों में सन्नाटा छा गया। लेकिन उसके बाद भारतीय फारवर्डो के आक्रमण के बीच परविंदर ने पहला गोल दागा लोगो ने भारत माता की जय बोलकर खुशी जताई।
कड़ाके की ठंड के बीच फलडलाइट की दूधिया रोशनी और कुहासे के चलते पारा गिरकर 11 डिग्री के करीब पहुंच गया था लेकिन इसका भी हॉकी के दीवानों पर कोई असर नहीं पड़ा और ठंड में भी जोश बढ़ाते हुए जीतेगा भई जीतेगा इंडिया जीतेगा के नारे से स्टेडियम गुंजायमान करते रहे। हाल यह था कि कई लोग रंगबिरंगे कैप पहने नजर आए। अंत में जैसे ही मैच खत्म होने की सीटी बजी दर्शक जीत की खुशी में डांस करने लगे।
Comments