दिसंबर में लांच होगी हैंडबॉल सुपर लीग, दिल्ली में होगा पहला संस्करण
छह टीमें होंगी शामिल, एक टीम यूपी की भी
लखनऊ। क्रिकेट की हाई वोल्टेज लीग आईपीएल का रोमांच इस समय अपने चरम पर है और इसको देखते हुए हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया भी प्रीमियर बैडमिंटन लीग व हॉकी इंडिया लीग की तर्ज पर अपनी लीग शुरू करने जा रहा है।हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स प्रमोटर कान स्पोर्ट्स वर्ल्ड के साथ मिलकर हैंडबॉल सुपर लीग का आयोजन करेगा।
इस साल के आखिर में दिल्ली में इस लीग का पहला संस्करण होगा जो भारत की आफिशियल हैंडबॉल लीग होगी।
इस लीग के आयोजन के लिए शुक्रवार को हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया और कान स्पोर्ट्स वर्ल्ड के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इस संबंध में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बोलते हुए हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय ने कहा कि इस लीग के पहले संस्करण में छह टीमें होगी जिसमें एक टीम यूपी की भी होगी। इस लीग में छह षहरों की फ्रेंचाइजी आधारित टीमें होंगी तथा टीमों की रूपरेखा को अंतिम रूप सितंबर में दिया जाएगा।
इस संबंध में कान स्पोर्ट्स वर्ल्ड के निदेशक नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस लीग में विदेशी खिलाड़ियों का भी तड़का होगा। एक टीम में 14 खिलाड़ी होंगे जिसमें सात प्लेइंग में होंगे तथा प्लेइंग में कम एक से दो विदेशी खिलाड़ी होंगे। पहले साल आमंत्रण पर खिलाड़ी शामिल होंगे वहीं दूसरे साल से खिलाड़ियों की नीलामी होगी। लीग के आयोजन के लिए खिलाड़ियों का पूल फेडरेशन देगी तथा मार्केटिंग व आयोजन की रूपरेखा बनाने का जिम्मा कान स्पोर्ट्स के पास होगा।
आनंदेश्वर पांडेय ने कहा कि अन्य लीगों की तरह यह लीग भी फास्ट एक्शन में होगी तथा एक मैच चार क्वार्टर में बंटा होगा तथा हर क्वार्टर दस मिनट का होगा तथा बीच में पांच मिनट का ब्रेक होगा। पहले साल इस लीग मेें कजाखिस्तान, जापान, कोरिया व मलेशिया के खिलाड़ी शामिल होेंगे। वहीं वीजा व मंजूरी संबंधी दिक्कते सुलझ गई तो पाकिस्तानी खिलाड़ी भी खेलते दिखाई देंगे। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास होगा कि लीग के दूसरे संस्करण से यूरोपियन देशों के खिलाड़ी भी लीग में खेलते दिखाई देंगे। उन्होेनें बताया कि यूरोप में स्पोर्ट्स लीग में हैंडबॉल की लीग सबसे पापुलर स्पोर्ट्स लीग में से एक है।
पहले साल इस लीग के आयोजन में 6 से 10 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा तथा हैंडबाल सुपर लीग के आयोजन के लिए दस साल का अनुबंध हुआ है।
आज एग्रीमेंट के समय खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, कान स्पोर्ट्स वर्ल्ड के निदेशक मंडल में शामिल दिनेश सिंह, कपिल जैन, विजय सिंह व आयुष ठाकुर भी मौजूद थे।
लीग से संबंधित महत्वपूर्ण बातें
1. इस साल दिसंबर में होगा आयोजन
2. छह शहरों की फ्रेंचाइजी आधारित टीमें होंगी
3. सितंबर में टीमों को दिया जाएगा अंतिम रूप
4. एक टीम में 14 खिलाड़ी, सात प्लेइंग में तथा प्लेइंग में एक या दो विदेशी खिलाड़ी भी होंगे
5. चार क्वार्टर का एक मैच, एक क्वार्टर दस मिनट का, हर क्वार्टर के बीच पांच मिनट का ब्रेक होगा।
Comments