लखनऊ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 29 अक्टूबर से

लखनऊ। जिले के 300 खिलाड़ी 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली आरपी सिंह स्मारक लखनऊ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में होगी।
लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी के अनुसार मैच सुबह 10ः30 बजे शुरू हो जाएंगे।


 सभी खिलाड़ियों को सुबह 9ः30 बजे रेफरी प्रवीन राज को रिपोर्ट करना होगा। इस चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर लखनऊ जिला टीम का चयन होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि यूपी बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास होंगे।
 प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार पुरस्कार वितरण समारोह 31 अक्टूबर को अपराहृन 3ः30 बजे होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा.नवनीत सहगल (अपर मुख्य सचिव-उत्तर प्रदेश) तथा श्रीमती वंदना सहगल (डीन, यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी) द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कुछ भूतपूर्व खिलाड़ियों को बैडमिंटन में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा।

Comments