लखनऊ। शीर्ष वरीय ओजस खन्ना ने आरपी सिंह स्मारक लखनऊ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में दमदार शॉट के सहारे बालक अंडर-13 सिंगल्स का खिताब जीत लिया।
गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में बालक अंडर-13 के फाइनल में ओजस ने दूसरी संस्कार यादव को 21-17, 21-19 से मात देते हुए खिताबी जीत दर्ज की। इसी के साथ ओजस खन्ना व संस्कार यादव की जोड़ी ने बालक अंडर-13 डबल्स के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया।
आज खेले गए अन्य फाइनल मुकाबलों में बालक अंडर-11 सिंगल्स ने शीर्ष वरीय क्षितिज राय ने अनुज महेन्दू्र को 21-5, 21-4 से, बालिका अंडर-11 सिंगल्स में शीर्ष वरीय अर्नवी पाठक ने दूसरी वरीय श्रेना राजपूत को 21-11, 24-22 से मात देेकर खिताब जीते।
दूसरी ओर महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में मानसी सिंह ने शीर्ष वरीय नेहल मित्तल को 21-10, 21-12 से हराकर उलटफेर किया तो रिद्धिमा थापा ने दूसरी वरीय पावनी कालरा को 21-16, 22-20 से मात दी।
पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में भूमेश उतरानी ने हर्ष सिंह चौहान को 21-12, 21-12 से, सिद्धार्थ मिश्रा ने शेयान अहमद को 21-4, 21-14 से, नीतेश ठाकुर ने कुशल वै़द्य को 21-7, 21-11 से, मोक्ष सारस्वत ने दिविज सिंह को 21-18, 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इसी के साथ विभिन्न वर्गो के सेमीफाइनल में बालिका अंडर-13 सिंगल्स में शीर्ष वरीय धारा गुप्ता ने आस्था यादव को 21-8, 21-7 से, दूसरी वरीय प्रियांशी गोला ने अपूर्वा अवस्थी को 15-5, 15-12 से, बालक अंडर-15 सिंगल्स में प्रतीक यादव ने प्रभाष कुमार को 30-29 से, बालिका अंडर-15 सिंगल्स में दूसरी वरीय विदुषी मिश्रा ने प्रियांशी गोला को 19-21, 21-18, 21-10 से, बालक अंडर-19 सिंगल्स में प्रभास कुमार ने मोक्ष सारस्वत को 21-19, 21-19 से और नीतेश ठाकुर ने अंश सिंह को 21-19, 21-12 से मात देकर फाइनल में इंट्री की।
प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को दोपहर 3ः30 बजे होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा.नवनीत सहगल (आई.एएस, अपर मुख्य सचिव, अध्यक्ष-यूपी बैडमिंटन संघ) एवं श्रीमती वन्दना सहगल (डीन, राजकीय वास्तुकला महाविद्यालय) होंगे।
आज खेले गए अन्य फाइनल मुकाबलों में बालक अंडर-11 सिंगल्स ने शीर्ष वरीय क्षितिज राय ने अनुज महेन्दू्र को 21-5, 21-4 से, बालिका अंडर-11 सिंगल्स में शीर्ष वरीय अर्नवी पाठक ने दूसरी वरीय श्रेना राजपूत को 21-11, 24-22 से मात देेकर खिताब जीते।
दूसरी ओर महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में मानसी सिंह ने शीर्ष वरीय नेहल मित्तल को 21-10, 21-12 से हराकर उलटफेर किया तो रिद्धिमा थापा ने दूसरी वरीय पावनी कालरा को 21-16, 22-20 से मात दी।
पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में भूमेश उतरानी ने हर्ष सिंह चौहान को 21-12, 21-12 से, सिद्धार्थ मिश्रा ने शेयान अहमद को 21-4, 21-14 से, नीतेश ठाकुर ने कुशल वै़द्य को 21-7, 21-11 से, मोक्ष सारस्वत ने दिविज सिंह को 21-18, 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इसी के साथ विभिन्न वर्गो के सेमीफाइनल में बालिका अंडर-13 सिंगल्स में शीर्ष वरीय धारा गुप्ता ने आस्था यादव को 21-8, 21-7 से, दूसरी वरीय प्रियांशी गोला ने अपूर्वा अवस्थी को 15-5, 15-12 से, बालक अंडर-15 सिंगल्स में प्रतीक यादव ने प्रभाष कुमार को 30-29 से, बालिका अंडर-15 सिंगल्स में दूसरी वरीय विदुषी मिश्रा ने प्रियांशी गोला को 19-21, 21-18, 21-10 से, बालक अंडर-19 सिंगल्स में प्रभास कुमार ने मोक्ष सारस्वत को 21-19, 21-19 से और नीतेश ठाकुर ने अंश सिंह को 21-19, 21-12 से मात देकर फाइनल में इंट्री की।
प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को दोपहर 3ः30 बजे होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा.नवनीत सहगल (आई.एएस, अपर मुख्य सचिव, अध्यक्ष-यूपी बैडमिंटन संघ) एवं श्रीमती वन्दना सहगल (डीन, राजकीय वास्तुकला महाविद्यालय) होंगे।
Comments