5वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी : गोवा की प्रीति और पंजाब की कोमल की जीत के साथ शुरुआत

हिसार (हरियाणा): 5वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप की गुरुवार को धमाकेदार शुरुआत हुई, जिसमें दिल्ली की हेमलता ने 50 किग्रा भार वर्ग के अपने पहले मुकाबले में असम की अपनी प्रतिद्वंद्वी पीएस मंतसाहा कुमारी को 4-0 से मात दी।

फुर्तीले पैरों वाली हेमलता ने मंतसाहा को कोई मौका नहीं दिया और उन्होंने अपने मुक्कों को सटीकता से जड़ते हुए हरियाणा के हिसार में सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में जारी इस प्रतियोगिता में पहली जीत हासिल की।


पहले दिन का एक और आकर्षण महाराष्ट्र की आर्या कुलकर्णी का शानदार प्रदर्शन था, जिन्होंने अरुणाचल प्रदेश की यापे बमांग को 5-0 से मात दी। यह कुलकर्णी के समग्र वर्चस्व का प्रदर्शन था, जो पहले दौर से स्पष्ट था, और उन्होंने आसान जीत दर्ज करने के लिए अंतिम दौर तक अपना दबदबा बनाए रखा।

हरियाणा बॉक्सिंग संघ के सहयोग से आयोजित हो रहे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देश भर के 36 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों औऱ बोर्डों के 320 से अधिक मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन 50 किग्रा भार वर्ग में गोवा की प्रीति चव्हाण का दबदबा दिखा। 

प्रीति ने आरएससी के फैसले के आधार पर पश्चिम बंगाल की मोनिका पांडे को हराया। इसी तरह पंजाब की कोमल ने उत्तराखंड की सोनिया गौनी को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया।

52 किग्रा वर्ग में मध्य प्रदेश की अंजलि शर्मा और तमिलनाडु की वी विनोदिनी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों मुक्केबाज पूरे मुकाबले में आमने-सामने खड़ी रहीं। शर्मा ने हालांकि अंतिम फैसले में विनोदिनी को 3-2 से मात दी औऱ अगले दौर का टिकट कटाया।

इस चैंपियनशिप के स्वर्ण और रजत पदक विजेता राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में स्थान अर्जित करेंगे। प्रत्येक श्रेणी में शिविर के लिए शेष दो नामों का चयन सेलेक्शन ट्रायल में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जो कि इस प्रतियोगिता के ठीक बाद आयोजित होगा। ट्रायल्स में, कांस्य पदक विजेता पिछली राष्ट्रीय चैंपियनशिप-रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी), हरियाणा और अखिल भारतीय पुलिस की शीर्ष -3 टीमों की दूसरी टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले मुक्केबाजों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।

साल 2019 में केरल के कन्नूर में आयोजित चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में, रेलवे स्पोर्टस प्रोमोशन बोर्ड ने छह स्वर्ण पदक के साथ टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता था, जबकि हरियाणा उपविजेता रहा था।

Comments