लखनऊ में होेंगे हीरो प्रो कॉरपोरेट लीग के मैच

लखनऊ। कारपोरेट जगत के प्रतिभाशाली लोगों को प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए मंच देने के उद्देश्य के साथ हीरो प्रो कॉरपोरेट लीग की शुरूआत लखनऊ में 18 दिसम्बर से होगी। टी-20 फार्मेट में होने वाली इस लीग का समापन अगले साल 20 मार्च को होगा। यह जानकारी हीरो प्रो कॉरपोरेट लीग के आयोजक व संस्थापक सचिन गुप्ता ने प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी।


उन्होंने बताया कि इस क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने वाली टीमें 24 अक्टूबर से 21 नवंबर तक अपना पंजीकरण करा सकती हैं। उन्होंने कहा कि लीग की शुरूआत 18 दिसम्बर से होगी जिसका आयोजन लखनऊ के बेहतरीन मैदानों पर होगा। हम लीग से पहले 12 दिसम्बर को लखनऊ में कैप्टन मीट का भी आयोजन करेंगे।

18 दिसम्बर से होगी शुरूआत, टी-20 फार्मेट में आयोजन

उन्होंने बताया कि साल 2010 में 16 कारपोरेट टीमों के साथ पीसीएल की शुरूआत हुई थी और हमारा पिछला सीजन साल 2019 में दिल्ली में 148 टीमों के साथ पूरा हुआ था। उन्होंने कहा कि एक दशक के खेल प्रबंधन के अनुभव के साथ हम एक स्टार की तरह अपने क्रिकेटिंग सपने को जीने वाले कामकाजी खिलाडिय़ों के लिए भारत का सबसे बड़ा विशिष्ट कॉर्पाेरेट क्रिकेट प्लेटफॉर्म लॉंच कर रहे हैं।

Comments