महिला टी-20 ट्रायल मैच : टीम सी और टीम डी की जीत

लखनऊ। टीम सी और टीम डी ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) द्वारा आयोजित महिला टी-20 ट्रायल मैच में जीत दर्ज की। सीएसडी सहारा गोमतीनगर के मैदान में टीम डी ने प्लेयर ऑफ द मैच शिवानी गुप्ता व ईशिता गुप्ता (2-2 विकेट) की गेंदबाजी के बाद उम्दा बल्लेबाजी से टीम ई को 10 विकेट से रौंद दिया। 
टीम ई पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 82 रन ही बना सका। टीम से अपेक्षा (24) व शिवानी सिंह (18) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकी। टीम डी से इशिता गुप्ता व शिवानी गुप्ता को दो-दो विकेट जबकि सविता सिंह व मान्या मिश्रा को एक-एक विकेट मिले।


जवाब में टीम डी ने ईक्षिता वर्मा (24) व कोमल होरा (39) की नाबाद पारियों से 15.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच संध्या छेत्री (6 विकेट) की गेंदबाजी से टीम सी ने टीम बी को 17 रन से मात दी।
टीम सी ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 85 रन बनाए। संध्या छेत्री (24), अन्वेषा चटर्जी (17) व पाखी मिश्रा (13) ने उम्दा पारियां खेली। टीम बी से शिवप्रिया पाण्डेेय ने दो विकेट चटकाए। 
जवाब में टीम बी 16.1 ओवर में 68 रन ही बना सकी। टीम से शिवप्रिया पाण्डेय (34) व एरोमा त्यागी (13) ही टिक कर खेल सकीे। टीम सी से संध्या छेत्री ने 4 ओवर में दो मेडन के साथ 5 रन देकर 6 विकेट चटकाए। अन्वेषा चटर्जी ने 3.1 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए।

Comments