सर सैयद गोल्ड कप की विजेता लखनऊ टीम का हुआ सम्मान


लखनऊ।
आल इंडिया सर सैयद गोल्ड कप अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट- 2021-22 की विजेता लखनऊ की टीम को आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि डा.नवनीत सहगल (आईएएस) ने विजेता टीम को 85,000 रूपए का पुरस्कार प्रदान किया। 
इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) की गतिविधियों की सराहना की। इस अवसर पर सीएएल सचिव केएम खान, निदेशक राकेश सिंह, संयुक्त सचिव नईम चिश्ती और समन्वयक पीयूष पाण्डेय भी मौजूद थे।

Comments