लखनऊ। टॉप सीड वंश यादव व यति बिसेन सहित यूपी के सभी खिलाड़ियों ने आल इंडिया आइटा अंडर-18 चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जीत से सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
उन्नाड टेनिस अकादमी, आशियाना के कोर्ट पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में आज मेजबान खिलाड़ियों का दबदबा रहा। हालांकि बालक वर्ग में गैर वरीय यूपी के ओम यादव ने यूपी के ही दूसरी वरीय अनिकेत श्रीवास्तव को 6-2, 3-6, 6-4 से मात देकर उलटफेर किया।
बालक वर्ग के अन्य क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय यूपी के वंश यादव ने यूपी के वरूण सिंह को 6-0, 6-2 से, चौथी वरीय यूपी के माधव प्रकाश ने यूपी के गौरव सिंह को 6-3, 6-0 से और तीसरी वरीय यूपी के मुकुल लोधी ने यूपी के अर्जुन शर्मा को 6-4, 6-3 से मात दी।
बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय यूपी की यति बिसेन ने यूपी की शतिक्षा साहा को 6-3, 7-6 (7-5) से, यूपी की आरोही पवार ने बिहार की परी सिंह को 5-7, 6-4, 6-2 से, दूसरी वरीय यूपी की सासा कटियार ने पश्चिम बंगाल की सर्मिद्धा बासु को 6-0, 6-2 से और यूपी की प्रांजलि प्रजापति ने यूपी की ही संतुष्टि गौतम को 6-1, 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
बालक वर्ग के अन्य क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय यूपी के वंश यादव ने यूपी के वरूण सिंह को 6-0, 6-2 से, चौथी वरीय यूपी के माधव प्रकाश ने यूपी के गौरव सिंह को 6-3, 6-0 से और तीसरी वरीय यूपी के मुकुल लोधी ने यूपी के अर्जुन शर्मा को 6-4, 6-3 से मात दी।
बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय यूपी की यति बिसेन ने यूपी की शतिक्षा साहा को 6-3, 7-6 (7-5) से, यूपी की आरोही पवार ने बिहार की परी सिंह को 5-7, 6-4, 6-2 से, दूसरी वरीय यूपी की सासा कटियार ने पश्चिम बंगाल की सर्मिद्धा बासु को 6-0, 6-2 से और यूपी की प्रांजलि प्रजापति ने यूपी की ही संतुष्टि गौतम को 6-1, 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
Comments