लखनऊ। केवि बीकेटी ने जिला स्तरीय पुरूष कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब केवि आरडीएसओ को 44-41 अंक से हराकर जीता।
चौक स्टेडियम में आयोजित इस चैंपियनशिप के इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल में केवि बीकेटी ने केजी मॉडर्न स्कूल (ए) को 37-21 से और केवि आरडीएसओ ने केजी माडर्न स्कूल (बी) को 51-24 से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया था। पुरस्कार वितरण शाह नबी रजा ट्रस्ट के अध्यक्ष हिपफाजत शाह ओर जेसी ग्रुप के निदेशक आशीष अग्रवाल ने किया। चैंपियनशिप में केजी माडर्न पब्लिक स्कूल ए की टीम तीसरे स्थान पर रही।
Comments