लखनऊ की बालक व बालिका जोनल बास्केटबॉल टीम का चयन 20 नवम्बर को


लखनऊ। आगामी प्रथम राज्य जोनल जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए लखनऊ की बालक व बालिका जोनल टीम का चयन 20 नवम्बर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुुबह आठ बजे से होगा।
लखनऊ जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियाज अहमद के अनुसार इस ट्रायल में वहीं खिलाड़ी भाग ले सकते हैै जिनकी जन्मतिथि एक जनवरी, 2003 के बाद होगी।
इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल स्थल पर अपने मूल जन्म प्रमाणपत्र के साथ नियाज अहमद (8840133726), विक्रम परमार (7379000092) और रितेश राय (8299600371) से सम्पर्क कर सकते है। राज्य जोनल जूनियर बालक व बालिका बास्केटबॉल चैंपियनशिप एक से तीन दिसम्बर तक लखनऊ में होगी।

Comments