लखनऊ। मजहर अली इलेवन ने अंडर-16 ट्रायल मैच के दूसरे राउंड में यूसुफ अली इलेवन को दो विकेट से हराया। सीएसडी सहारा मैदान गोमतीनगर में खेले गए मैच में यूसुफ अली इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर मेें 3 विकेट पर 186 रन का स्कोर बनाया।
टीम से करन तिवारी (53 रन, 56 गेंद, 8 चौके) के अर्धशतक के बाद शुभ सिंह (22) और आदि आदेश शुक्ला (19) ने भी उपयोगी योगदान किया। जवाब में मजहर अली अंसारी इलेवन ने 42 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
कार्तिकेय सिंह (नाबाद 39), कुलदीप यादव (37), अखिल ओझा (35) और संकेत मौर्या व यासिर तारिक (24-24) ने उम्दा पारिया खेल टीम को जीत दिलाई। युसुफ अली इलेवन से मो.हासिम व सुजल तिवारी को दो-दो विकेट मिले। सीएसडी सहारा बीकेटी पर ज्ञानेंद्र पाण्डेय इलेवन ने नीरू कपूर इलेवन को हराया।
हालांकि ज्ञानेंद्र पाण्डेय इलेवन ने 20 ओवर में ही जीत के लिए जरूरी रन बना लिए थे लेकिन आठ बल्लेबाजों के साथ उतरी टीम ने सभी विकेट गंवाकर 28 ओवर में 190 रन बनाए। नीरू कपूर इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.1 ओवर में 154 रन ही बना सका। जोएब खान (42) के बाद निखिल गुप्ता (33) ही टिक कर खेल सके।
ज्ञानेंद्र पाण्डेय इलेवन से सुखदेव यादव व सत्येंद्र पाल को तीन-तीन विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ज्ञानेंद्र पाण्डेय इलेवन की ओर से वेद वेदांत त्रिवेदी (50) और सौरभ सिंह (54) ने पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। वहीं अतुल विश्वकर्मा ने 37 रन बनाए। नीरू कपूर इलेवन से आर्यन गुप्ता को तीन विकेट मिले।
यूपी अंडर-25 वनडे टीम में लखनऊ के पांच खिलाड़ी
लखनऊ। आगामी अंडर-25 वनडे ट्राफी के लिए चयनित यूपी की अंडर-25 वनडे क्रिकेट टीम में लखनऊ के पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑपफ लखनऊ (सीएएल) के सचिव केएम खान के अनुसार टीम में कृतज्ञ सिंह, हिमांशु शर्मा, साहब युवराज सिंह, राहुल रावत व कार्तिकेय जायसवाल को जगह मिली है।
Comments