लखनऊ वेटलिफ्टिंग टीम में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के 14 खिलाड़ी


लखनऊ।
राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए घोषित लखनऊ की टीम में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के 14 प्रशिक्षुओं का चयन कर लिया गया है। इनमेें से आठ खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेर चुके है।
टीम में चयनित खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे उपक्रीड़ाधिकारी व कोच अरविंद सिंह कुशवाहा ने आगामी स्टेट चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। चयनित खिलाड़ियों को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने शुभकामनाएं दी। राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप चंदौली में 13 से 15 नवंबर तक आयोजित होगी।

चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैंः-

  1. नैंसी मौर्या (सब जूनियर 59 किग्रा)
  2. प्रियंका मौर्या (जूनियर व सीनियर 59 किग्रा)
  3. खुशबू यादव (जूनियर व सब जूनियर 64 किग्रा)
  4. अनुष्का कुशवाहा (सब जूनियर 64 किग्रा)
  5. पूनम यादव (सब जूनियर 71 किग्रा)
  6. साक्षी केसरवानी (सब जूनियर 81 किग्रा)
  7. सोनम यादव (जूनियर 81 किग्रा)
  8. आशू (सब जूनियर, जूनियर व सीनियर 55 किग्रा)
  9. आशुतोष कुमार यादव (सब जूनियर, जूनियर व सीनियर 61 किग्रा)
  10. सरताज अली (जूनियर 67 किग्रा)
  11.  इमरान अब्बास (जूनियर 73 किग्रा)
  12. अभिषेक पाल (सब जूनियर, जूनियर व सीनियर 81 किग्रा)
  13. बृजेश कुमार विश्वकर्मा (सीनियर 61 किग्रा)
  14. सिद्धांत सेठ (जूनियर व सीनियर 89 किग्रा)

Comments