लखनऊ। यूपी के जूडोकाओं ने चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी (पंजाब) में चल रही राष्ट्रीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो कांस्य पदक जीते। चैंपियनशिप में आज हापुड़ की अंजली को 40 किग्रा से कम भारवर्ग में एवं नितिन कुमार को 50 किग्रा से कम भारवर्ग में कांस्य पदक के लिए संतोष करना पड़ा।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन पंजाब के सीएम चरनजीत सिंह चन्नी ने किया। बालक व बालिका के 8-8 वर्गो में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में 16 स्वर्ण, 16 रजत एवं 32 कांस्य पदक दाँव पर हैं। यह जानकारी यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयषा मुनव्वर ने दी।
Comments