सांसद खेल महाकुंभ : दूसरे दिन इन टीमों ने दर्ज की जीत


लखनऊ। इरम कॉलेज लखनऊ और केडी सिंह बाबू स्टेडियम ने सांसद खेल महाकुंभ के अंर्तगत आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जीत से सेमीफाइनल में जगह बनाई। 
भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ महानगर द्वारा आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के अंर्तगत केडी सिंह बाबू स्टेडियम में वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन लखनऊके क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने किया। दूसरी ओर क्रिकेट मैच में 16 टीमें हिस्सा ले रही है।
आज पहले दिन खेले गए मैच में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट, कैंट इलेवन और पम्मी इलेवन की टीम विजेता बनी। दूसरी ओर फुटबॉल के चौक स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों में आरए ब्वायज और एलडीए क्लब ने जीत दर्ज की। आरए ब्वायज ने यहाँ पहले मैच में सिटी क्लब को 2-0 से हराया। आरए ब्वायज 18वें व 27वें मिनट में मनीष ने गोल किया। दूसरे मैच में एलडीए क्लब ने राहुल द्वारा 37वें मिनट में किए एकमात्र गोल से मिलानी क्लब को 1-0 से मात दी।

Comments