लखनऊ। यूपी की स्नेहा, प्रखर कुमार सिंह एवं आरव तोमर ने चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी, पंजाब में चल रही राष्ट्रीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता के तीसरे एवं अंतिम दिन कांस्य पदक जीते।
इसमें गौतमबुद्धनगर की स्नेहा को 63 किग्रा से कम वर्गं, अमरोहा के प्रखर कुमार सिंह को 90 किग्रा से कम वर्ग और सहारनपुर के आरव तोमर को 90 किग्रा से अधिक वर्ग में कांस्य पदक मिला।
यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर के अनुसार इसके साथ कानपुर की शिवानी गौड़ (48 किग्रा से कम वर्ग), गाज़ियाबाद की सुमन सिंह (57 किग्रा से कम वर्ग) और सहारनपुर की शैली धीमान (70 किग्रा से अधिक वर्ग) ने सातवां स्थान हासिल किया।
यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर के अनुसार इसके साथ कानपुर की शिवानी गौड़ (48 किग्रा से कम वर्ग), गाज़ियाबाद की सुमन सिंह (57 किग्रा से कम वर्ग) और सहारनपुर की शैली धीमान (70 किग्रा से अधिक वर्ग) ने सातवां स्थान हासिल किया।
Comments