लखनऊ।लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा आनलाइन आयोजित लोक चौपाल में पौष माह और लोक जीवन पर चर्चा हुई। चौपाल चौधरी के रूप में संगीत विदुषी प्रो. कमला श्रीवास्तव, लोक विदुषी डा. विद्याविन्दु सिंह और लोक साहित्य अध्येता प्रो. सुधाकर तिवारी ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
लोक चौपाल में पौष माह और लोक जीवन पर चर्चा
कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. विद्याविन्दु सिंह ने पूस माह के खान-पान व त्यौहार पर चर्चा के साथ की। मार्कण्ड सप्तमी, रूक्मिणी अष्टमी समेत अनेक व्रत, पर्व, त्योहारों का उल्लेख करते हुए तिल के आयुर्वेदिक महत्व पर प्रकाश डाला। डा. अपूर्वा अवस्थी ने पूस माह में बाजरा के पुआ, शकरकंद और तिल गुड़ आदि व्यंजनों को पौष्टिक तथा सर्दी में लाभकारी बताते हुए लोक जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।रेखा मिश्र ने पूस माह विषयक पौराणिक संदर्भों के साथ अपनी बात रखी। डा. सुरभि सिंह ने लोक जीवन का सुन्दर रेखाचित्र खींचा। चौपाल में प्रतिभागियों ने मनोहर भजन भी प्रस्तुत किये।
शुभारम्भ मधु श्रीवास्तव ने मेरे विघ्न हरो गौरी नन्दन से किया। चित्रा जायसवाल ने मुझे दे दर्शन गिरधारी रे, तनु भार्गव ने हम सब आये तेरे द्वार, अरुणा उपाध्याय ने नारायण भज भाई रे, सुषमा अग्रवाल ने चलो रे मन आज अयोध्या धाम, रेखा अग्रवाल ने सदा जपूं मैं एक ही नाम, गौरव गुप्ता ने अच्युतम् केशवम, डा. भक्ति शुक्ला ने गणपति के बोलउ जय जयकार, शक्ति श्रीवास्तव ने राम ही राम रटन लागी जीभिया, अंजलि सिंह ने साधो रे साधो देखो जग बौराना, रेखा मिश्रा ने तन पिंजरा न अइहें कौनो काम, संगीता खरे ने जय गणेश गणनायक, सरिता अग्रवाल ने म्हारो सांवरो गिरधारो कइयां बैठो ओढ़ रजाई, रश्मि उपाध्याय ने सबके राम, रेनू दुबे ने सीताराम बोल, वरिष्ठ लोकगायिका इन्द्रा श्रीवास्तव ने मोरे मतवारे राम, वरिष्ठ लोकगायिका इन्दु सारस्वत ने भज मन नारायण, सुधा द्विवेदी ने गंगा तीर सिया रघुवीर खड़े, साधन भारती ने राम ही राम, लीला श्रीवास्तव ने एक बार भजन कर ले, सुनीता पांडेय ने पालनहार पालना झूलें, कल्पना सक्सेना ने सबसो ऊंची प्रेम सगाई, पल्लवी निगम ने तुमही राम ब्रम्ह कृष्ण, सरिता श्रीवास्तव ने कालगति से परे चिरन्तन, रुपाली श्रीवास्तव ने ए गौरा डमरुआ ले गइले चोर तथा सुषमा प्रकाश ने राम लखन सिया साथ हो सुनाया। लोक संस्कृति शोध संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी ने सभी का आभार जताया तथा बताया कि गुरुवार को डालीगंज स्थित महाराजा अग्रसेन बालिका विद्यालय में दादी-नानी की कहानी श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
Comments