लखनऊ जिला जूनियर चेस : मेधांश सक्सेना सर्वाधिक चार अंक के साथ प्रबल दावेदार


लखनऊ। मेधांश सक्सेना ने 16वीं लखनऊ जिला जूनियर चेस चैंपियनशिप (अंडर-20) के चौथे दौर में सर्वाधिक चार अंक के साथ एकल बढ़त के साथ खिताब के लिए प्रबल दावेदारी जता दी है।
प्रिसिशन चेस अकादमी में खेली जा रही इस चैंपियनशिप के चौथे दौर में पहले बोर्ड पर मेधांश ने काले मोहरों से खेलते हुए अथर्व रस्तोगी को गुइको पियानो ओपनिंग में 41 चालों में मात दी। दूसरे बोर्ड पर संयम के खिलाफ प्रणव रस्तोगी ने सिसिलियन डिफेंस की चाल खेली लेकिन संयम ने 32 चालों में ही बाजी अपने नाम कर ली।
वहीं तीसरे बोर्ड पर रचित पाण्डेय ने शिवांश को मात्र 5 चालों में बाजी छोड़ने पर मजबूर कर पूरे अंक जुटाए। चार दौर के बाद मेधांश-अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग 1676 सर्वाधिक 4 अंकों के साथ एकल बढ़त है।
संयम श्रीवास्तव अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग-1217, अथर्व रस्तोगी-अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग 1125 और रचित पाण्डेय सभी 3-3 अंको के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है| बालिका वर्ग में सान्वी को 2 अंकों के साथ एकल बढ़त है जबकि सिमरन और पर्णिका सभी 1-1 अंको के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रही है|

Comments