लखनऊ। शवि मिश्रा को यूपी की मूकबधिर महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। चयनित टीम को आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम में महेश गुप्ता (अपर मुख्य सचिव, राज्यपाल) ने किट प्रदान की। यूपी टीम आगामी 10 से 12 दिसम्बर तक चण्डीगढ़ में होने वाली प्रथम नार्थ ज़ोन टी 10 क्रिकेट चैंपियनशिप फार दि डेफ फार वुमेन में खेलेगी। इस अवसर पर मुनव्वर अंज़ार (महासचिव, इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन), सुधीर हलवासिया (महासचिव, यूपी ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन), अजय सेठी (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी) व अन्य मौजूद रहे।
लखनऊ। शवि मिश्रा को यूपी की मूकबधिर महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। चयनित टीम को आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम में महेश गुप्ता (अपर मुख्य सचिव, राज्यपाल) ने किट प्रदान की। यूपी टीम आगामी 10 से 12 दिसम्बर तक चण्डीगढ़ में होने वाली प्रथम नार्थ ज़ोन टी 10 क्रिकेट चैंपियनशिप फार दि डेफ फार वुमेन में खेलेगी। इस अवसर पर मुनव्वर अंज़ार (महासचिव, इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन), सुधीर हलवासिया (महासचिव, यूपी ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन), अजय सेठी (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी) व अन्य मौजूद रहे।
Comments