शवि मिश्रा बनी यूपी की मूकबधिर महिला क्रिकेट टीम की कप्तान


लखनऊ। शवि मिश्रा को यूपी की मूकबधिर महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। चयनित टीम को आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम में महेश गुप्ता (अपर मुख्य सचिव, राज्यपाल) ने किट प्रदान की। यूपी टीम आगामी 10 से 12 दिसम्बर तक चण्डीगढ़ में होने वाली प्रथम नार्थ ज़ोन टी 10 क्रिकेट चैंपियनशिप फार दि डेफ फार वुमेन में खेलेगी। इस अवसर पर मुनव्वर अंज़ार (महासचिव, इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन), सुधीर हलवासिया (महासचिव, यूपी ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन), अजय सेठी (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी) व अन्य मौजूद रहे।

यूपी टीम इस प्रकार हैः-

शवि मिश्रा (कप्तान), प्रिया अवस्थी (उपकप्तान), अर्चना पाण्डेय, प्रिया अवस्थी, प्रज्ञा दीक्षित, प्रतिमा मिश्रा, आंचल गुप्ता, शालिनी त्यागी, अदिति लोइवल, प्रियंका त्रिपाठी, पायल गुप्ता, पारूल दीक्षित, स्वाति गुप्ता, तान्या भल्ला, दीप्ति सिंह, कोच: आशीष बाजपेयी, मैनेजर : अंकित सिंह।

Comments

Unknown said…
Congratulations first U.P Women Cricket