सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया क्रिकेट : गजेंद्र ने डिजिटल मीडिया इलेवन को दिलाई जीत


लखनऊ। गजेंद्र (नाबाद 44) की उपयोगी नाबाद पारी से डिजिटल मीडिया इलेवन ने स्व. सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए मैच में डीडीएआईआर इलेवन को तीन विकेट से मात दी। 
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए कम स्कोर के इस मैच में डीडीएआईआर इलेवन की टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में 78 रन ही बना सकी। 
सलामी बल्लेबाज भोले राम ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। शादाब आलम व संजीव मोइत्रा ने 10-10 रन जोड़े। डिजिटल मीडिया इलेवन से नदीम खान ने 2.3 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए। असीम तल्हा को दो जबकि राहुल जॉय व विवेक कुमार को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डिजिटल मीडिया इलेवन ने 13.4 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी 79 रन का लक्ष्य पा लिया। हालांकि टीम लचर बल्लेबाजी का शिकार रही और टीम के पहले ओवर में ही तीन रन के कुल स्कोर पर तीन विकेट गिर गए थे। 
वहीं एक समय टीम 22 रन पर सात विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। इस बीच गजेंद्र ने 40 गेंदों पर 4 चौकों से नाबाद 44 रन और विनीत यादव ने नाबाद 13 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। डीडीएआईआर इलेवन से शैलेंद्र शर्मा ने 4 ओवर में 17 रन देकर चार और जितेंद्र कुमार ने 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच गजेंद्र चुने गए।

कल के मैच (18 दिसंबर):-

  • दैनिक जागरण बनाम रेस्ट ऑफ मीडिया (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)
  • टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम एक्रिडिएट जरनलिस्ट (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)

Comments