डॉ यशपाल सिंह क्रिकेट : पार्थ के अर्धशतक से न्यू लाइट क्रिकेट क्लब को मिली जीत


लखनऊ। मैन ऑफ द मैच पार्थ नय्यर (83) के शानदार अर्धशतक से न्यू लाइट क्रिकेट क्लब ने डॉ यशपाल सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में र्पैंथर्स क्रिकेट अकादमी को 12 रन से मात दी। एसआरके मैदान पर न्यू लाइट क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 33 ओवर में सात विकेट पर 203 रन बनाये। 
सलामी बल्लेबाज पार्थ नय्यर ने 82 गेंदों पर 10 चौके व दो छक्के से 83 रन बनाए। जसमीत सिंह ने नाबाद 39 और सिद्धार्थ ने 34 रन जोड़े। र्पैंथर्स क्रिकेट अकादमी से उपेश सिंह और हिमांशू कश्यप को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में पैंथर्स क्रिकेट अकादमी 33 ओवर में छह विकेट पर 191 रन पर सिमट गयी। टीम से जीशान अली (64) के अर्धशतक के साथ सलामी बल्लेबाज सूरज पटेल ने 32 रन, आदिल पाशा ने 45 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। न्यू लाइट क्लब से राजेश दुबे को तीन विकेट मिले।

Comments